How to Become A Successful Trader in Stock Market –Hindi  2025

How to A Become A Successful Trader in Stock Market –Hindi  2025

Introduction

Become A Successful Trader कैसे बन जाता है दोस्तों एक Successful Trader बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Trading Kiya होती है।

यहां पर हो सकता है कि आप में से कुछ लोग यह कहें कि Share को खरीदना और बेचना Trading है किसी के लिए ट्रेडिंग का मतलब GamePlan करना या Juaa खेलने भी हो सकता है। लेकिन जो लोग ट्रेडिंग को Business के रूप में देखते हैं।

जो लोग Trading में Technical Analyis को महत्व देते हैं जो लोग Trading में Successful होते हैं उन लोगों के अनुसार ट्रेडिंग का मतलब होता है

Become A Successful Trader

Trading is 90% Waiting and 10% Trading मतलब की Successful Trader के अनुसार ट्रेडिंग 90% इंतजार का खेल है और सिर्फ 10% ट्रेडिंग करने का मतलब कि जब भी कोई Successful Trader बाजार में ट्रेडिंग करता है 

तब वह 90% Time  इंतजार करता है Technical के बनने का Wait Technical के Buying या Selling के संकेत देने का और जब Technical Buying या Selling का संकेत दे दे तब वह 10% में Technical के अनुसार Buy या Sell करके Target के Hit  होने का इंतजार करता है।

तो आप समझ ही रहे हो कि किसी भी Become A Successful Trader के लिए Trading का मतलब होता है 90% Waiting and 10% Trading और आपको भी ट्रेडिंग में Successful बनना है तो आपको भी यही काम करना पड़ेगा और यही Successful Trader बनाने का मूल सिद्धांत है। 

या कहीं की बेसिक प्रिंसिपल है और हर सक्सेसफुल ट्रेड की जर्नी इसी मूल सिद्धांत से शुरू होती है तो चलिए अब हम उन टॉप टेन गोल्डन रूल्स को जान लेते हैं जो कि हर एक Successful Trader हमेशा फॉलो करता है तो 

Always Follow A Trading Plan

गोल्डन रूल है Always Follow A Trading Plan मतलब की जो Successful Trader होते हैं वह हमेशा किसी न किसी Trading Plan को Follow करते हैं ट्रेडिंग प्लान मतलब कि किसी Trading Strategy को फॉलो करते हैं या किसी Technical Setup को फॉलो करते हैं 

 हर एक Successful Trader के ट्रेडिंग Setup में यह बातें स्पष्ट होती है बाजार में कहां पर Entry करना है बाजार में कहां पर स्टॉपलॉस लगाना है ट्रेड में उसका Risk Reward Resu क्या होना चाहिए उसे बाजार से कहां पर Exit करना है

और सबसे महत्वपूर्ण बात एक Become A Successful Trader ट्रेड प्लेन में यह स्पष्ट होता है कि उसका ट्रेडिंग Style क्या है आप अपना Trading Style कैसे चुन सकते हैं 

अगर आप भी एक सक्सेसफुल ट्रेंड बनाना चाहतेहैं तो आप भी अपना एक Trading Plan बनाया और इस ट्रेडिंग प्लान के हिसाब से बाजार में ट्रेडिंग कीजिए 

Treat Trading Like Bussines

दूसरा जो गोल्डन रोल है Treat Trading Like Business मतलब की जो भी सक्सेसफुल ट्रेड होते हैं वह हमेशा ट्रेडिंग को बिजनेस की तरह लेते हैं वे लोग कभी भी ट्रेडिंग को Gameplay की तरह या काहे की सट्टे की तरह ट्रीट नहीं करते हैं 

और ना ही ट्रेडिंग को Hobey या नौकरी के रूप में देखते हैं क्योंकि अगर आप ट्रेडिंग को शौक के रूप में करते हैं तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप टाइम पास कर रहे हैं या आपको ट्रेडिंग में हुए Profit और Loss से कोई लेना-देना नहीं है आप यहां पर ट्रेडिंग खाली मनोरंजन के लिए कर रहे हैं 

और अगर आप ट्रेडिंग को नौकरी की तरह देख रहे हैं तो समझ लीजिए कि ट्रेडिंग में कोई गारंटी नहीं है कि आपको हर महीने कम से कम इतनी इनकम आ ही जाएगी और अगर आप भी Trading को Gaming की तरह देख रहे हैं तो आप उन लोगों में से ही जो बाजार में कुछ लख रुपए लेकर आते हैं 

और यह सोचते हैं कि इन पैसों से या तो आर या फिर पर और इस प्रकार की सोच रखने से बाजार उनका क्या हाल करता है यह तो आप भली भांति समझते ही है मुझे नहीं लगता है कि इसके विषय में मुझे आपको ज्यादा गहराई से बताने की जरूरत है 

तो आपको बस यहां पर यही समझाने की जरूरत है कि आपको हमेशा Trading को एक Busiy के रूप में देखना है और Business की तरह ही ट्वीट करना है 

Stay Away From Emotions

How to A Become A Successful Trader in Stock Market –Hindi  2025

स्टे अवे फ्रॉम इमोशनल ट्रेडिंग मतलब कि

 हमें हमेशा भावनात्मक ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए आपको कभी भी किसी भी ट्रेड में Emotions होकर काम करने की जरूरत नहीं है ट्रेडिंग करते समय आपको हमेशा अपने इमोशंस को कंट्रोल में रखना होगा

जिन्हें नहीं पता है कि इमोशनल ट्रेडिंग क्या होती है

 उन्हें में बता दूं कि जब कोई ट्रेड जोश में आकर इस प्रकार की भावनाओं में आकर ट्रेड में Entry करते हैं इसे ही इमोशनल ट्रेडिंग कहते हैं यहां पर आपको यह समझने की जरूरत है कि यह बाजार इमोशनलेस होकर चलता है 

इस बाजार को आपसे कोई लेना देना नहीं है बाजार को कोई फर्क नहीं पड़ता है क्या प्रॉफिट बना रहे हैं या लॉस खा रहे हैं मैं अक्सर कई ट्रेडर्स को देखता हूं जो यह सोचकर बाजार में ट्रेड लेते हैं कि मुझे लग रहा है कि बाजार Upper जाने वाला है या बाजार Necha जाने वाला है आपके लगने से इस बाजार को कोई फर्क नहीं पड़ता है 

आपको बाजार में अति उत्साही या अति आत्मविश्वासी होकर काम नहीं करना है आपको बाजार में हमेशा Technical Analyis को Follow करना है आपको हमेशा अपने Trading Plan को फॉलो करना है इमोशनल ट्रेडिंग को हम कैसे कम कर सकते हैं इसे मैं आपको आने ब्लॉग में बात करेगे। 

साइकोलॉजी में अच्छी तरह से समझा दूंगा 

 अभी आप बस इतना समझ लीजिए कि हमें हमेशा इमोशनल ट्रेडिंग से बच के रहना चाहिए

Always follow market Trend

ऑलवेज फॉलो मार्केट ट्रेंड मतलब कि हमें हमेशा बाजार के Trend को फॉलो करना चाहिए दोस्तों बाजार का Trend क्या होता है और हम बाजार के ट्रेंड को कैसे आईडेंटिफाई कर सकते हैं 

तो बाजार में एक कहावत है Always Follow Trend Because trend is your best friend   मतलब की हमेशा बाजार की Trend को फॉलो करो क्योंकि Trend ही आपका सबसे अच्छा दोस्त है 

और सबसे इंपोर्टेंट बात है जब आप बाजार के Trend को Follow करना सीख जाओगे तब स्टॉक मार्केट आपके लिए बच्चों का खेल बनकर रह जाएगा और आपको एक सक्सेसफुल ट्रेडर बनाने में यह नीम का पत्थर साबित होगा 

और आप इतिहास उठाकर देख लीजिए जितने भी सक्सेसफुल ट्रेंड और इन्वेस्टर हुए हैं वे सभी हमेशा ट्रेंड को फॉलो करके ही चलते हैं और ट्रेंड को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं 

Avoid Trading Addiction

ट्रेडिंग एडिक्शन एंड बिग ट्रेड साइजिंग मतलब की आपको Trading करने की लत से बचना चाहिए और अपना ट्रेड साइज हमेशा छोटा रखने की कोशिश करना चाहिए दोस्तों कई लोग बाजार में सिर्फ इसलिए ट्रेडिंग करते हैं क्योंकि उनको ट्रेडिंग करने की लत लग चुकी है उनको ट्रेड में हुए प्रॉफिट और लॉस से कोई लेना देना नहीं है उन्हें तो बस ट्रेड करना है क्योंकि ट्रेड करने से उनको थ्रिल मिलता है 

How to A Become A Successful Trader in Stock Market –Hindi  2025

और किसी भी ट्रेड के लिए ट्रेडिंग का एडिक्शन बहुत ही बुरा हो सकता है अगर आपको भी ट्रेडिंग का एडिक्शन है तो मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जितना जल्दी हो सके इस लत को छोड़ दीजिए क्योंकि 

 हमें ट्रेडिंग को एक बिजनेस की तरह Trade करना है ना कि GamePlan की तरह अगर आपको ट्रेडिंग करने की लत है तो आप कुछ दिनों तक ट्रेडिंग से दूर हो जाइए और निकल एनालिसिस के विषय में सीखिए टेक्निकल एनालिसिस को जानिए और

 अपना कोई ट्रेडिंग प्लान तैयार कीजिए ट्रेडिंग की लत को छोड़ने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप कुछ दिनों के लिए ट्रेडिंग को बंद कर दीजिए और कहीं घूमने चले जाइए और याद रखिए कि आपको सक्सेसफुल ट्रेंड बनाना है 

तो आप ट्रेंडिंग की लत से दूर रहिए और जहां तक रही बिग ट्रेड साइजिंग की बात तो इसके लिए मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि हमेशा आपको उतनी ही क्वांटिटी में ट्रेड करना चाहिए जितनी क्वांटिटी में आप बाजार के उतार-चढ़ाव को झेल सके 

अगर आप बड़ी क्वांटिटी में ट्रेड करते हैं और आपका कैपिटल उसे क्वांटिटी को पोर्ट नहीं करता है तब अगर आपका स्टॉपलॉस हिट हो जाए तो आपको ट्रेडिंग गैर हो जाएगा मतलब की आपको ट्रेडिंग से डर लगने लगेगा 

आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी इतनी चादर हो उतने ही पैर फैलाने चाहिए इस कहावत का ट्रेडिंग में सीधा सा मतलब यह है कि आपका ट्रेड साइज हमेशा आपके कैपिटल के हिसाब से ही होना चाहिए 

जब कोई सक्सेसफुल ट्रेड बाजार में ट्रेडिंग करता है तब वह हमेशा अपने कैपिटल के हिसाब से ही ट्रेड साइज रखता है जैसे की सक्सेसफुल ट्रेड का कैपिटल ₹50000 का है और वह ₹500 की प्राइस वाले शेर में काम कर रहा है तो इसकी क्वांटिटी उसे शेयर में केवल 100 शेर की ही होगी 

मतलब कि वह सो शेर की ट्रेड साइज के हिसाब से उसे शहर में ट्रेडिंग करेगा साथ ही स्टॉपलॉस का भी ध्यान

तो आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ट्रेड साइज आपके कैपिटल के हिसाब से ही होना चाहिए और आपको ट्रेडिंग एडिक्शन और

  बिग ट्रेड साइजिंग से बच के रहना चाहिए दोस्तों अगर आपने अभी तक हमारे blog को सब्सक्राइब नहीं किया है इस blog को जल्दी से सब्सक्राइब कर लीजिए 

Learn Technical Analysis

सट्टा जो गोल्डन रूल है वह है Become A successful Trader with Technical Analyis 

मतलब की हमेशा Technical Analyis सीखते रहें दोस्तों बात जब Trading करने की होती है तब Technical Analyis को सिखाना ही पड़ता है बिना Technical Analyis के हम Trading करने की सोच भी नहीं सकते 

हैं तो इस रूम में मैं आपको बस यही बता सकता हूं कि टेक्निकल एनालिसिस सीखिए और सक्सेसफुल ट्रेड बनने की अपनी यात्रा शुरू कीजिए 

Learn Technical Psychology— Become A successful Trader

Technical Psychology मतलब की ट्रेडिंग के मनोविज्ञान को समझाइए जब कोई ट्रेड बाजार में ट्रेडिंग करता है तब वह किस मानसिकता के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत करता है और उसके बाद जब ट्रेडिंग में लॉस हो जाए या प्रॉफिट हो जाए तब ट्रेड की मानसिकता क्या होती है 

 मतलब कि किसी ट्रेड ने ट्रेड लेने से पहले ट्रेड लेने के बाद और ट्रेड से एग्जिट हो जाने पर उसकी क्या मानसिकता होती है इस बीच उसे ट्रेड के मन में क्या-क्या विचार आते हैं उन विचारों को समझना और उनको नियंत्रित रखना यह ट्रेडिंग साइकोलॉजी को समझाना होता है 

दोस्तों कई लोग शेयर बाजार में राठौर यह करोड़पति बनने के हिसाब से आते हैं तब यह लोग यह सोचते हैं कि शेयर बाजार के अगले राकेश झुनझुनवाला वही बनेंगे और बिना किसी नॉलेज या जानकारी के 

 बाजार में ट्रेडिंग शुरू कर देते हैं इस समय इनकी मानसिकता अति आत्मविश्वासी वाली होती है लेकिन जब एक बार बाजार में लॉस हो जाता है तब यह लोग बाजार को उसने लगते हैं और बाजार से बाहर हो जाते हैं कई ट्रेड तो बाजार में 

Trading Fomo

How to A Become A Successful Trader in Stock Market –Hindi  2025

 ट्रेडिंग फोरमैन के शिकार भी हो जाते हैं ट्रेडिंग फॉर्मा मतलब की मिसिंग आउट हिंदी में कहे तो ट्रेड के छूट जाने का डर और इसी फार्मो के चलते लोग कहीं पर भी बाइंग या सीलिंग की पोजीशन बना लेते हैं और वह ट्रेड के अंदर ट्रिप हो जाते हैं या काहे की ट्रेड में फंस जाते हैं इसलिए एक ट्रेंड को

Trading Psychology को समझना बहुत जरूरी होता है trading Psychology जी को अगर आप मुझसेसमझना चाहते हैं तो blog में कमेंट कर आप yes लिख सकते हैं अगर आप सभी की हाली रिक्वेस्ट आई तो मैं अगला blog post ट्रेंडिंग साइकोलॉजी के बना दूंगा 

Risk Management

Become a successful Trader

RISK MANAGEMENT मतलब की जोखिम को नियंत्रित करना दोस्तों शेयर बाजार हो या दूसरा कोई और धंधा हमें हर जगह रिस्क मैनेजमेंट करना आना ही चाहिए 

और हर एक सक्सेसफुल ट्रेड यह जानता है और समझना भी है की ट्रेडिंग में रिस्क मैनेजमेंट का कितना महत्व है 

ट्रेडिंग में 2% का रिस्क मैनेजमेंट रोल बहुत ही लोकप्रिय है और इस दो प्रतिशत के रूल को मैंने आपको रिस्क रिवॉर्ड रेशों

जब कोई ट्रेड बाजार में रिस्क मैनेजमेंट करना सीख जाता है तो समझ लीजिए कि वह एक सक्सेसफुल ट्रेडर बनाने की तरफ अपनी यात्रा शुरू कर चुका होता 

Always Use a Stop Loss

 Always Use a Stop Loss मतलब की हमेशा स्टॉप लॉस का उपयोग करें दोस्तों इस रूल के विषय में मैं आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात बताने वाला हूं आप चाहे तो इस नोट कर लीजिए 

IMP 

जब आप बाजार में रीडिंग करें तब इस बात का आप हमेशा ध्यान रखें कि आपको ट्रेड में टारगेट का पता हो या ना हो लेकिन आपको स्टॉपलॉस का पता हमेशा होना ही चाहिए । Become A Successful Trader

अगर आप ट्रेड में स्टॉपलॉस को फॉलो नहीं कर रहे हैं तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप बाजार में सट्टा खेल रहे हैं 

कि आप एक सक्सेसफुल ट्रेड बनना चाहते हैं आप प्रोफेशनल ट्रेंड बनाना चाहते हैं तो आप इस बात को समझेंगे कि एक ट्रेंड को स्टॉपलॉस फॉलो करना कितना जरूरी है 

बाजार में आपको कई लोग मिलेंगे जो यह कहेंगे कुछ तो होता ही है हिट होने के लिए लेकिन मैं आपको यहां पर बता दूं कि स्टॉपलॉस हिट होने के लिए नहीं होता है इस स्टॉपलॉस आपको हमेशा बड़े नुकसान से बचने के लिए होता है 

जब आपको एक बड़े नुकसान तब एक छोटा सा नुकसान खुशी से ले लेना ही स्टॉपलॉस कहलाता है अगर आपको यह नहीं पता है कि स्टॉपलॉस क्या होता है

Don’t Follow Market Tips

दसवां और आखिरी गोल्डन Don’t Follow Market Tips

मतलब की जो लोग आपको बाजार में ट्रेडिंग करने की टिप देते हैं उनकी टिप पर कभी काम नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप देखोगे कि आखिर में आपको नुकसान ही उठाना पड़ेगा 

New trader होते वह टीवी पर दी जाने वाली टिप पर काम करते हैं टेलीग्राम ग्रुप की टिप पर काम करते हैं किसी एडवाइजरी कंपनी की टिप पर करते हैं और आखिर में वे लोग लॉस में ही चले जाते हैं यहां पर आपको यह समझना पड़ेगा कि 

 अगर आपको बाजार में काम करना है 

अगर आपको एक सक्सेसफुल ट्रेंड बनाना है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस सिखाना ही पड़ेगा इस बाजार में

 आप किसी की टिप के भरोसे काम नहीं कर सकते हैं और ना ही एक सक्सेसफुल ट्रेंड बन सकते हैं अगर अब बाजार में नहीं तो इस बात को समझ लीजिए कि जो भी आपको टिप दे रहा है उसको आपके प्रॉफिट या लॉस से कोई लेना-देना नहीं है

 उन लोगों को तो बस अपनी जेब भरने से मतलब है ट्रेडिंग टीप देने के नाम से वे लोग केवल आपसे पैसे उठने के चक्कर में रहते हैं ऐसा नहीं है कि सभी टीप देने वाले बेकार होते हैं लेकिन

 एक अच्छी एडवाइजरी कंपनी ढूंढना इस प्रोफेशन में घास के देर में सुई ढूंढने के बराबर है तो दोस्तों यहां पर आपने की एक सक्सेसफुल ट्रेड कैसे बन जाता है

 और एक सक्सेसफुल ट्रेड बनने के लिए क्या रूल्स होते हैं मुझे लगता है कि आप इन सभी रूल्स को फॉलो करोगे और अपने सक्सेसफुल ट्रेडर बनाने की यात्रा की शुरुआत करोगे 

दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर Trading Ruals से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल आपके दिमाग में आप कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे गुड बाय धन्यवाद। Coment लीजिए Become A successful Trader

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Leave a Comment