Inverted Hammer Candlestick Pattern Hindi

दोस्तों आज की लेख में विस्तार से जानने वाले हैं Inverted Hammer Candlestick–क्या है। इनवाइटेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न का आकार कैसे होते हैं। इसके अलावा इनवाइटेड हैमर कैंडलेस्टिक पैटर्न स्ट्रेडर को इस पैटर्न पर कैसे ट्रेड लेना चाहिए

Inverted Hammer Candlestick– क्या है हिंदी में जानें । हम जानेंगे कि इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या होते हैं। और जानेंगे इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न सच में काम करती है क्या नहीं।एक नया ट्रेंड को किस माइंडसेट के साथ इनवर्टेड  हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न के ऊपर ट्रेड प्लेन करना चाहिए। Inverted Hammer Candlestick पैटर्न का साइकोलॉजी क्या है।

Doji Candlestick Pattern In Hindi – 4 प्रकार के महत्वपूर्ण डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न सीखें

इनवर्टेड हैमर कैंडल(Inverted Hammer Candle)

इनवाइटेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न(Inverted Hammer Candlestick Pattern) का बॉडी नीचे होता है और यह कैंडल का Wick ऊपर मैं होता है। यह कैंडल का बॉडी के तुलना में wick दो गुण होते हैं। इनवाइटेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न का लोअर wick बहुत छोटे होते हैं यह तो नहीं होते हैं। घोटाले का कलर अगर हरे रंग की होते हैं तो इसका रिजल्ट बहुत ही बेहतर होते हैं।(Inverted Hammer Candlestick) इसके आकार उल्टे हथौरी (Hammer)की तरह होते हैं। इस कारण से इसे उलटे हथुरिया या हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाते हैं।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) क्या है

इनवाइटेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न एक Bullish Candlestick Pattern है। यह कैंडल जो शेयर डाउन ट्रेंड में होता है उसे शेयर के अपट्रेंड में लाने की क्षमता रखती है। इस इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न बनने के बाद माना जाता है कि शेर का प्राइस में तेजी आने वाला है या अपट्रेंड में जाने का प्रोबेबिलिटी बढ़ जाती है।

यदि इनवर्टर्ड केंडल के पहले या इनवर्टेड केंडल के बाद जो कैंडल बनती है और इनवाइटेड हमर कैंडल को low ब्रेक कर देती है तो यह invalid inverted candle या फेलियर माना जायेगा तथा ऐसे में ट्रेड नहीं लिए जाता है।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण -Inverted Hammer Candlestick Pattern Formation

इनवाइटेड हैमर देखने में उलटे हथौड़ी जैसे लगती है। यह कैंडल का बॉडी बहुत ही छोटी होती है और इसका अपर wick लंबी होती है यह कैंडल डाउन ट्रेंड में दिखती है और डॉ ट्रेंड को आप ट्रेंड में कन्वर्ट कर देती है। एक एग्जांपल के द्वारा बताएं आपको इनवाइटेड हमर का फॉर्मेशन। मान लीजिए कोई शेयर ₹100 में ओपन हुआ है हर और शेयर का प्राइस अभी 150  हाई लगाया है। और ऊपर में सेलर हावी हो गया है

और शेयर का प्राइस अभी₹110 चल रहा है दिन का आखिर तक अगर 105 में केंडल क्लोज हो जाता है तो यह कैंडल उल्टे हथौरी जैसे फॉर्मेशन गोगा। इसी कैंडल को Inverted Hammer Candlestick Pattern कहते हैं।

Identity Of Inverted Hammer Candlestick Pattern

शेयर मार्केट में ट्रेड या इन्वेस्टर ज्यादातर इनवाइटेड हैमर कैंडलेस्टिक का उपयोग करता है तथा शेयर अगर डाउन ट्रेंड में होती है। और यह इनवाइटेड हैमर कैंडलेस्टिक फॉर्मेशन अगर बनती है तो शेयर आप ट्रेंड में जाने का प्रोबेबिलिटी हाई हो जाती है। यदि आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करती हो तो Inverted Hammer Candlestick पेटर्न को अच्छे से सीखना और पहचानना जरूरी है। ताकि आप भी ट्रेडिंग में बिना किसी सेक्स का ट्रेड प्लान कर सकते हो।

Inverted Hammer Candlestick Pattern में ट्रेड कब लें?

सबसे पहले आपको एक शेर को चुनना होगा जिस शहर में अभी डाउन ट्रेंड चल रहा है। और उसे शेयर का चार्ट टाइम फ्रेम होगा 15 मिनट से लेकर 1 घंटा। इस काम का टाइम फ्रेम में आपको Inverted Hammer Candlestick Pattern पेटर्न आसानी से दिख जाएगा जैसे की 5 मिनट 2 मिनट 1 मिनट टाइम फ्रेम। तो आपने एक अच्छा स्टॉक में डाउन ट्रेन वाला स्टॉक में इनवाइटेड हैमर मिल गया है तो आप ट्रेड ले सकते हैं। 

मान लीजिए  कल चार्ट में इनवर्टेड हमर बना था और आज की जो नई कैंडल है वह इनवर्टेड हैमर की क्लोज प्राइस के बराबर या उससे ऊपर ओपन होना चाहिए दूसरे शब्दों में कहीं तो प्राइस गैप में ओपन होना चाहिए यह तेजी के लिए हमारे लिए पहले कंफर्मेशन में

 इसके बाद जब प्राइस इनवर्टेड हमर से जो बिजली कैंडल है उसके ऊपर नहीं आ जाता तब तक हमें खरीदी नहीं करनी चाहिए जब प्राइस ऊपर चला जाए तो यह हमारे लिए खरीदी करने की दूसरी कंफर्मेशन है इसके बाद हमें मार्केट में खरीदी करनी चाहिए ।

Inverted Hammer Candlestick Target

Inverted Hammer Candlestick दिखाई दे रहा होगा और अगली कैंडल इनवर्टेड हमर से क्लोज प्राइस के ऊपर या गेट में ओपन हो रही है प्राइस जब इनवर्टेड हमर से पिछली कैंडल के ऊपर चला जाए तो उसे समय हमें खरीदी करना चाहिए  और खरीदी करने के तुरंत बाद इनवर्टेड हमर के लोग के नीचे का स्टॉपलॉस लगाना है क्योंकि स्टॉपलॉस लगाना बहुत जरूरी होता है 

इसके बाद मार्केट में जब तक कोई ट्रेन बदलने वाला सिग्नल नहीं बन जाता तब तक हमें प्रॉफिट बुकिंग नहीं करना है जब आपको कोई ऐसा सिग्नल दिख जाए जो मार्केट का ट्रेंड बदल सकता है तो आपको तुरंत प्रॉफिट बुक कर लेना है

Inverted Hammer Candlestick Pattern Stoploss Setup

कोई भी ट्रेड अगर आप करते हैं तो टारगेट का पता हो या ना हो लेकिन स्टार प्लस का पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है। तो अब हम बताएंगे इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न में आप स्टोपलॉस कैसेलगाएंगे। इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न के low के नीचे आपका स्टॉपलॉस होगा मान लीजिए कैंडल का सबसे लो है ₹80 तो आपको ₹70 स्टॉपलॉस रखना चाहिए अब जितना ले सके अब ₹75 भी रख सकते हो।

Inverted Hammer Candle vs Shooting Star Candle

चलिए सबसे पहले शूटिंग स्टार पेटर्न के बारे में जानते हैं शूटिंग स्टार पेटर्न एक बेरीश सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जिसमें एक ही कैंडल होती है जब मार्केट एक शर्ट अप ट्रेन में होता है और प्राइस अपने रेजिस्टेंस लेवल के पास होती है उसे समय टॉप लेवल पर इस तरह की कैंडल फॉर्म होती है। YyShooting star कैंडल एक बैरिश रिवर्सल के सिंगल के रूप में काम करती है।

Shooting Star Candlestick Pattern In Hindi- बाजार में गिरावट के संकेत। Link 🖇️ 

शूटिंग स्टार कैंडल एक अपरेंट के बाद हायर लेवल पर बनती है और बेरिश रिवर्सल का सिग्नल देती है तो इसके एकदम विपरीत इनवर्टेड हमर कैंडल लोअर लेवल्स पर बनती है और बुलीश रिवर्सल का सिग्नल देती है हमर कैंडल को अगर आप उल्टा कर देंगे तो आपको इनवर्टेड हमर कैंडल बनते हुए नजर आएगी यहां मार्केट में जब एक शॉर्ट टर्म डाउन ट्रेंड में प्राइस अपने सपोर्ट लेवल के पास होती है।

Become a Successful Trader

Trading Kaise Sikhe

शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है कैसे करते हैं–Learn Option Trading 

10+ ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

FAQ

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न कब बनते हैं?

इनवर्टेड हमर बुलिश कैंडल स्टिक पैटर्न है या कहीं की यह तेजी को प्रदर्शित करने वाला कैंडलेस्टिक पेटर्न है इसका मतलब यह है की वस्तु में मंडी का समय समाप्त हो चुका है और आप तेजी की शुरुआत होने वाली है इनवर्टेड हमर जब भी बनता है तब उसकी शैडो उसकी बॉडी की तुलना में दुगनी या उससे ज्यादा लंबी होती है।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड कब करे?

दिखाई दे रहा होगा और अगली कैंडल इनवर्टेड हमर से क्लोज प्राइस के ऊपर या गेट में ओपन हो रही है प्राइस जब इनवर्टेड हमर से पिछली कैंडल के ऊपर चला जाए तो उसे समय हमें खरीदी करना चाहिए

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न कीतना टाइमफ्रैम पर बनना चाइए?

सबसे पहले आपको एक शेर को चुनना होगा जिस शहर में अभी डाउन ट्रेंड चल रहा है। और उसे शेयर का चार्ट टाइम फ्रेम होगा 15 मिनट से लेकर 1 घंटा।

इनवर्टेड हैमर में आपको चार बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए!

यह एक छोटी कैंडल होती है इसकी lower Shadow नहीं होती है और अगर होती भी है तो वह बहुत छोटी होती है इसमें रंग का कोई महत्व नहीं है यह हमेशा चार्ट के बाटम पर बनती है या काहे की सबसे निचले स्तर पर बनती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Leave a Comment

Exit mobile version